जयपुर

Good News : राजस्थान सहकारी बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की तिथि की घोषित, जानें कितने पदों पर निकली भर्ती

Good News : राजस्थान सहकारी बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की तिथि की घोषित की। मार्च एवं अप्रेल माह में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं आयोजित होंगी। राजफैड, अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 498 पद भरे जाएंगे।

2 min read

Good News : राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित की है। ये भर्ती परीक्षाएं मार्च एवं अप्रेल माह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

जानें किस पोस्ट के लिए हैं कितने पद

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने बताया कि इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफैड) में 49 तथा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 449 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि राजफैड में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंट्स ऑफिसर, एनिमल न्यट्रिशन ऑफिसर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल) एवं ऑपरेटर (कैटल फीड) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 26 मार्च, 2025 को किया जाएगा। जबकि, जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल), इन्फोर्मेटिक असिस्टेंट एवं फिटर के पदों के लिए परीक्षा 27 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।

मंजू राजपाल ने बताया कब होगी परीक्षाएं

मंजू राजपाल ने बताया कि इसी प्रकार, अपेक्स बैंक एवं विभिन्न जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट पद के लिए भर्ती परीक्षा 1 अप्रेल, मैनेजर पद के लिए 5 अप्रेल एवं सीनियर मैनेजर व कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए 13 अप्रेल, 2025 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षाओं की तिथि की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर है उपलब्ध

मंजू राजपाल ने परीक्षाओं का समुचित रूप से आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षाओं की तिथि सम्बन्धी सूचना बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अन्य सूचना एवं अपडेट्स के लिए अभ्यर्थियों को निरन्तर बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Published on:
22 Feb 2025 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर