Goods Train Derailed: बीकानेर मंडल के भिवानी जंक्शन पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
Goods Train Derailed: जयपुर। बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से रेल यातायात बाधित हो गई। उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रूट बदल दिया। वहीं, ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनों को आंशिक रद्द करना पड़ा। बता दें कि पिछले महीने 21 जुलाई की रात अलवर रेलवे स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर दूर तिजारा फाटक के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिसकी वजह से इस रूट की सभी ट्रेनें रद्द की गई थी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भिवानी जंक्शन पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। ट्रेन हादसे के बाद भिवानी-रेवाड़ी (04787) को गुरुवार को रद्द रहेगी। वहीं, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की 7 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया और जयपुर आने वाली चार ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही ट्रैक को दुरुस्त करके यथावत सुविधाएं शुरू कर दी जाएगी।