जयपुर

Train Accident: मालगाड़ी बेपटरी होने से 7 ट्रेन आंशिक रद्द, इन ट्रेनों का रूट बदला

Goods Train Derailed: बीकानेर मंडल के भिवानी जंक्शन पर मालगाड़ी के ​कई डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।

2 min read
Aug 08, 2024

Goods Train Derailed: जयपुर। बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से रेल यातायात बाधित हो गई। उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रूट बदल दिया। वहीं, ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनों को आंशिक रद्द करना पड़ा। बता दें कि पिछले महीने 21 जुलाई की रात अलवर रेलवे स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर दूर तिजारा फाटक के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिसकी वजह से इस रूट की सभी ट्रेनें रद्द की गई थी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भिवानी जंक्शन पर मालगाड़ी के ​कई डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। ट्रेन हादसे के बाद भिवानी-रेवाड़ी (04787) को गुरुवार को रद्द रहेगी। वहीं, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की 7 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया और जयपुर आने वाली चार ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही ट्रैक को दुरुस्त करके यथावत सुविधाएं शुरू कर दी जाएगी।

ये ट्रेन आंशिक रद्द

  1. गाड़ी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा 7 अगस्त को ढेहर का बालाजी से प्रस्थान की है, मानहेरू भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 14738, तिलक ब्रिज भिवानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस 7 अगस्त को तिलक ब्रिज से प्रस्थान की है, भिवानी सिटी-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 14085, तिलक ब्रिज सिरसा एक्सप्रेस 7 अगस्त को तिलक ब्रिज से प्रस्थान की है, चरखी दादरी सिरसा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 14796, कालका भिवानी एक्सप्रेस 7 अगस्त को कालका से प्रस्थान की है, भिवानी सिटी-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 04781, बठिण्डा रेवाड़ी रेलसेवा 7 अगस्त को बठिण्डा से प्रस्थान की है, बवानी खेड़ा-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 04788, रेवाड़ी भिवानी रेलसेवा 7 अगस्त को बठिण्डा से प्रस्थान - की है, सुधराना - भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  7. गाड़ी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 7 अगस्त को रेवाड़ी के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    इन ट्रेनों का रूट बदला

    1. गाड़ी संख्या 12984, चंडीगढ़-अजमेर रेलसेवा जो 7 अगस्त को चंडीगढ़ से प्रस्थान की है वह रोहतक भिवानी रेवाड़ी के बजाय परिवर्तित मार्ग रोहतक रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
    2. गाड़ी संख्या 19613, अजमेर प्रस्थान की है वह रेवाड़ी अमृतसर रेलसेवा जो 7 अगस्त को चंडीगढ़ से भिवानी हिसार-जाखल के बजाय परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रोहतक-जींद जाखल होकर संचालित होगी।
    3. गाड़ी संख्या 14733, बठिण्डा जयपुर रेलसेवा जो 7 अगस्त को चंडीगढ़ से प्रस्थान की है वह हिसार भिवानी रेवाड़ी के बजाय परिवर्तित मार्ग हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी।
    4. गाड़ी संख्या 14716, जयपुर प्रस्थान की है वह रेवाड़ी होकर संचालित होगी। हिसार रेलसेवा जो 7 अगस्त को चंडीगढ़ से भिवानी हिसार के बजाय परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-सादुलपुर होकर संचालित होगी।
      Published on:
      08 Aug 2024 11:18 am
      Also Read
      View All
      संपादकीय : तकनीक, डेटा व नवाचार के क्षेत्र में निर्णायक बढ़त

      किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 57 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (03 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 57 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

      जयपुर का ‘सीक्रेट प्लान’, इन तीन सड़कों पर होगी तोड़फोड़, चौड़े होंगे रास्ते… जमीनों के दामों में उछाल संभव

      BLO Suicide: राजस्थान में एक और बीएलओ ने की खुदकुशी, पेड़ पर लटका मिला शव; इलाके में फैली सनसनी

      Jaipur: चलती बस में ट्रांसजेंडर वकील ने सिखाया कानून का पाठ, बस को थाने ले गया चालक, वहां पुलिस ने…

      अगली खबर