जयपुर के मुहाना क्षेत्र में नाबालिग ने दोस्तों के साथ मिलकर रजी साजिश, यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर आया आइडिया, पिता ने बेची थी जमीन, पैसा देख कर दिया कांड, चार गिरफ्तार, दो नाबालिग निरूद्ध
मुहाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने दोस्तों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम खेलने व मौज-मस्ती करने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची। पिता को फोन करवाकर 40 लाख रुपए की फिरौती की मांग करवाई। पिता को शक न हो इसके लिए फोन पर रोने लगा और खुद को बचाने की गुहार लगाई। फोन पर बेटे को रोते और डरे सहमे पिता ने मुहाना थाना पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दी।
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि नाबालिग के पिता ने एक सितम्बर की देर रात को बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दी। पुलिस टीमों ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। अपहरणकर्ताओं के टोंक रोड की तरफ जाने का पता चला, लेकिन बाद में पता चला कि नाबालिग को अपहरणकर्ता मुहाना में छोड़कर भाग गए। पड़ताल में सामने आया कि नाबालिग ने ही अपने साथी किशोर के साथ मिलकर साजिश रची थी। आरोपी टोंक रोड पर शिवदासपुरा टोल नाका पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बचने के लिए कार को मुहाना ले आए थे। पुलिस पड़ताल में नाबालिग का एक नाबालिग साथी भी घर से गायब मिला, तब घटना पर संदेह हो गया था।
ऑनलाइन गेम्बलिंग व लैपटॉप और महंगे मोबाइल खरीदने व अन्य शौक पूरे करने के लिए यू-ट्यूब देखकर नाबालिग ने दोस्तों के साथ मिलकर पिता से पैसे निकलवाने की साजिश रची। नाबालिग के पिता ने जमीन बेची थी। इसके चलते एक सितम्बर की शाम करीब साढ़े छह बजे साजिश के तहत घर से पतासी खाने निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा और फिर अपहरणकर्ताओं का फोन आया। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि सोमवार सुबह 11 बजे तक पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे बेटे की पहले अंगुलियां काटकर भेजेंगे, फिर भी पैसे नहीं दिए तो मारकर फेंक देंगे।
एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि मूलत: बूंदी के करवर हाल मुहाना निवासी विकास सैनी, मुहाना स्थित गांजी बाबा की ढाणी निवासी रिंकू मीणा, गणेश चावला उर्फ गणपत उर्फ बोतल उर्फ बटला व भरतपुर के रूपवास निवासी सोमरस कुशवाह को गिरफ्तार किया। दो नाबालिगों को निरूद्ध किया है। आरोपी सोमरस नाबालिग का दोस्त है और सोमरस के जरिए नाबालिग ने साजिश रची। आरोपी सोमरस ने अपने अन्य साथियों को वारदात के लिए तैयार किया।