जयपुर

एक साल में मिली दूसरी सरकारी नौकरी, राहुल का जूनियर अकाउंटेंट पद पर चयन

अभी एक साल में ही कि राहुल राज्य सरकार में ही दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त करते हुए जूनियर अकाउंटेंट के पद पर चयनित हुआ। एक साल में दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त करने परिवार राहुल के परिवार में खुशी की लहर है।

less than 1 minute read
Dec 21, 2024

जयपुर/कालवाड़। प्रतिस्पर्धा के युग में जहां युवा सरकारी नौकरी के कड़ा संघर्ष कर रहे हैं वहीं कालवाड़ के युवक राहुल बालोटिया ने एक साल में दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त कर ना केवल अपने परिवार का अपितु क्षेत्र का नाम रौशन किया।

हाईकोर्ट कनिष्ठ लिपिक के पद पर चयन हुआ था

कालवाड़ निवासी राजेश बालोटिया के हौनहार पुत्र राहुल बालोटिया का गत वर्ष राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा कनिष्ठ लिपिक के पद पर चयन हुआ था और वह वर्तमान में इस पद पर कार्यरत था साथ में वह दूसरी नौकरी की तैयारी जुटा था।

राहुल के परिवार में खुशी की लहर

अभी एक साल में ही कि राहुल राज्य सरकार में ही दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त करते हुए जूनियर अकाउंटेंट के पद पर चयनित हुआ। एक साल में दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त करने परिवार राहुल के परिवार में खुशी की लहर है। स्थानीय सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत, सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुंडाराम श्योराण आदि ने राहुल की उपलब्धि की सराहना की।

Also Read
View All

अगली खबर