Veterinary Officer Recruitmen : पशुपालन मंत्री कुमावत ने दी सख्त हिदायतें, 15 अगस्त तक 16 लाख पशुओं का बीमा पूरा करने के निर्देश, 200 करोड़ की लागत से होंगे भवन निर्माण व मरम्मत कार्य, विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में फैसले।
Animal Husbandry : जयपुर। राजस्थान में पशुपालन विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज करते हुए पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बुधवार को शासन सचिवालय में विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भेजे जाने की जानकारी दी और शेष भर्तियों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।
मंत्री कुमावत ने बताया कि पशुधन निरीक्षक के 2540 पदों की प्रतियोगी परीक्षा गत 13 जून को सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है और इसके परिणाम को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। पशु परिचर के 6433 पदों पर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, हालांकि कुछ आवेदकों के न्यायालय में जाने से प्रक्रिया में बाधा आई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को न्यायालय में मजबूत पैरवी करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की भी समीक्षा की गई। मंत्री कुमावत ने कहा कि 15 अगस्त तक प्रदेश के 16 लाख पशुओं को हेल्थ सर्टिफिकेट जारी कर बीमा कंपनियों को पॉलिसी वितरित की जानी चाहिए। इसके साथ ही, करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से पशुपालन विभाग के भवनों की मरम्मत व नए भवनों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण और पशु चिकित्सा महाविद्यालयों एवं डिप्लोमा कोर्स संचालन की प्रगति पर भी समीक्षा की गई।