Spiritual Tradition : गुरु पूर्णिमा पर राजस्थान में गुरुजनों का अभूतपूर्व सम्मान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल: गुरु वंदन कार्यक्रम की भव्य शुरुआत, सनातन परंपरा को सशक्त करेगा गुरु पूर्णिमा का गुरु वंदन समारोह।
Guru Vandan : जयपुर: राजस्थान में इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा (10 जुलाई) का पावन पर्व विशेष उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणादायी पहल पर राज्य सरकार प्रदेशभर में 'गुरु वंदन कार्यक्रम' आयोजित कर गुरुजनों का सम्मान करेगी। इस अवसर पर धर्मगुरुओं, महंतों और पुजारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिससे गुरु-शिष्य परंपरा को और बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में गुरुजनों को 2100 रुपये की सम्मान राशि, श्रीफल, शॉल, मिठाई और गुरु वंदन संदेश भेंट किए जाएंगे।
इन समारोहों में मंत्रीगण, विधायकगण, जिला कलक्टर या उनके द्वारा नामित अधिकारी उपस्थित रहकर गुरुजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे।
गौरतलब है कि भजनलाल शर्मा ने पिछले वर्ष से गुरु पूर्णिमा पर गुरु वंदन कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जो सनातन संस्कृति के प्रति उनकी गहरी निष्ठा को दर्शाता है। इस पहल से न केवल गुरुजनों का मान बढ़ा है, बल्कि समाज में गुरु-शिष्य परंपरा के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।
गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "गुरु पूर्णिमा का पर्व हमारी सनातन गुरु-शिष्य परंपरा का प्रतीक है। यह हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। गुरु वंदन कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं, जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत और सशक्त होती है।"यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समृद्धि को दर्शाने वाला एक अनूठा प्रयास है, जो गुरुजनों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।