जयपुर

Rajasthan: राजस्थान से पाकिस्तान के दोस्त तुर्किए को एक और झटका, इस यूनिवर्सिटी ने रद्द किया MoU

Jaipur News: सीमा पार आतंकवाद और पहलगाम आतंकी हमले के बाद टकराव में तुर्किए का पाकिस्‍तान को समर्थन से देश में गहरी नाराजगी और आक्रोश है।

2 min read
May 19, 2025
हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय (एचजेयू) ने अकादमिक आदान-प्रदान के लिए तुर्किए की अफ्योन कोकाटेपे यूनिवर्सिटी (एकेयू) के साथ किए गए एमओयू को रद्द कर दिया है। यह करार एचजेयू और एकेयू के बीच 22 जून 2024 को हुआ था।

एचजेयू की कुलगुरु प्रो. सुधि राजीव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तुर्किए के भारत विरोधी रुख के कारण राष्‍ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए यह कदम उठाया जाना जरूरी था। हमने अफ्योन कोकाटेपे यूनिवर्सिटी तुर्किए को अवगत करवा दिया है कि 22 जून 2024 को हुआ एमओयू तुरंत प्रभाव से निलंबित समझा जाए और समझौते के मुताबिक तीन महीने बाद यह एमओयू स्‍वत: ही रद्द हो जाएगा।

'संबंध देशहित में उचित नहीं'

विश्‍वविद्यालय के समन्‍वयक, अकादमिक एवं प्रशासनिक डॉ. रतन सिंह शेखावत ने कहा कि एमओयू दोनों विश्‍वविद्यालयों के बीच अकादमिक आदान-प्रदान के लिए किया गया था। तुर्किए अंतर्राष्‍ट्रीय मंचों पर लगातार भारत विरोधी रुख अपनाता रहा है। पहलगांव हमले के भारत-पाक टकराव में पाकिस्‍तान का साथ देकर तुर्किए ने सभी सीमाएं पार कर दी। ऐसे में तुर्किए के किसी भी संस्‍थान के साथ संबंध देशहित में उचित नहीं है।

यह वीडियो भी देखें

उल्लेखनीय है कि सीमा पार आतंकवाद और पहलगाम हमले के बाद टकराव में तुर्किए का पाकिस्‍तान को समर्थन से देश में गहरी नाराजगी और आक्रोश है। तुर्किए के भारत विरोधी रुख के कारण उसके बहिष्‍कार के रूप में जेएनयू सहित देश के कई प्रमुख विश्‍वविद्यालयों ने तुर्किए के अकादमिक संस्‍थानों से अपना संबंध तोड़ लिया है। भारतीय विश्‍वविद्यालय संघ ने भी देश के सभी विश्‍वविद्यालयों से इस तरह की अपील की थी। इससे पहले जोधपुर और उदयपुर के व्यापारियों ने तुर्किए के साथ व्यापार संबंधों को खत्म कर लिया है।

Also Read
View All

अगली खबर