Rain in Jaipur: राजधानी जयपुर में बुधवार को कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर चला। शहर में सुबह कुछ देर के लिए बारिश हुई। इसके बाद दोपहर में फिर बारिश का सिलसिला चला। इस दौरान सांगानेर एयरपोर्ट पर 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
Rain in Jaipur: राजधानी जयपुर में बुधवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर में फिर बारिश का सिलसिला चला, जिससे मौसम सुहाना हो गया।
बता दें कि सांगानेर एयरपोर्ट पर 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई के बाद राजधानी में भारी बारिश की संभावना है। इससे पहले हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा झुंझुनूं के पिलानी में 136 मिमी (लगभग 5.5 इंच) और अलवर में 99 मिमी (4 इंच) दर्ज की गई।
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और आसपास के जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।