27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Warning 23 July: देर रात पलटा राजस्थान का मौसम, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Forecast In Rajasthan: राजस्थान में देर रात मौसम ने बदली करवट, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 27 जुलाई से फिर बरसेगा मानसून, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की चेतावनी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 23, 2025

राजस्थान में मानसून की सक्रियता तेज़। जयपुर में बरसे बदरा। फोटो-पत्रिका।

राजस्थान में मानसून की सक्रियता तेज़। जयपुर में बरसे बदरा। फोटो-पत्रिका।

Rajasthan weather: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून की सक्रियता तेज हो गई है। 23 जुलाई की देर रात 10 बजे मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटों में इन जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ व सवाईमाधोपुर जिलों व आस-पास क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज बारिश के भी आसार हैं। साथ ही 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

इसके अलावा जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चूरू,अलवर, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ़ जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

🔸 27 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

बंगाल की खाड़ी में बने परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसका असर राजस्थान के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 27 जुलाई से 30 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में तेज़ी आएगी।

🔹 यह रहेगा आगामी दिनों का मौसम पैटर्न:

23 जुलाई: भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना।

24–26जुलाई: प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

27–30जुलाई: कोटा संभाग में अति भारी बारिश, भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश के संकेत।

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलें, बिजली गिरने की आशंका वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।