जयपुर

राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, बिजली गिरने से बालिका की मौत, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में रविवार को भी अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहा। राज्य के अधिकतर जिलों में दोपहर बाद मौसम पलटा। आंधी और अंधड़ के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ।

2 min read
May 04, 2025
सीकर में झमाझम बारिश

Rajasthan Rain Alert : जयपुर। राजस्थान में रविवार को भी अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहा। राज्य के अधिकतर जिलों में दोपहर बाद मौसम पलटा। आंधी और अंधड़ के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। सीकर, झुंझुनूं जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा चूरू, झालावाड़, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली जिले में यलो अलर्ट जारी रहा। इन जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला।

बारिश के बाद कई शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई। फलोदी में सबसे अधिक दिन के तापमान में बीते 24 घंटे के दौरान गिरावट आई। यहां दिन का पारा सात डिग्री तक गिर गया। इसके अलावा अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। वहीं डूंगरपुर जिले में करावाड़ा ग्राम पंचायत के भाणासीमल गांव में एक मकान पर आकाशीय बिजली भी गिरी। इससे मकान में नुकसान भी हुआ है।

बिजली गिरने से बालिका की मौत

चौमूं. गोविन्दगढ़ इलाके में रविवार सायं पांच बजे अंधड़ के बाद बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 8 वर्षीय बालिका मनीषा यादव की मौत हो गई। वह घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई।

20 मिनट की झमाझम में ही नवलगढ़ रोड पानी से लबालब

सीकर जिले में मौसम का मिजाज रविवार को भी मस्ताना रहा। दिन में धूप के बाद शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए। फिर बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश झमाझम बरसी। गरज के साथ हुई बारिश करीब 20 मिनट ही तक तेज रही। पर सावन से दो महीने पहले वैशाख में हुई इस बारिश ने ही नवलगढ़ रोड पर नगर परिषद की साख गिरा दी। थोड़ी देर की बारिश ने ही रोड को दरिया बना दिया। ऐसे में जहां व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने पड़े, वहीं राहगिरों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

अंधड़, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट

मौसम केन्द्र के अनुसार राज्यभर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। सात मई तक जिलों में आंधी, अंधड़, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। एक सप्ताह के दौरान राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होंगे। 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Published on:
04 May 2025 09:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर