Government Holiday Demand: अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से 17 सितंबर को सरकारी अवकाश घोषित करने की अपील की है। साथ ही, नए औद्योगिक क्षेत्रों और सड़कों का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
Vishwakarma Jayanti: जयपुर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती (17 सितंबर) को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महासभा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध किया है कि इस दिन को सरकारी अवकाश के रूप में घोषित किया जाए, ताकि देशभर में भगवान विश्वकर्मा के योगदान को श्रद्धा और सम्मानपूर्वक स्मरण किया जा सके।
महासभा के प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर यह प्रस्ताव भी रखा गया कि देशभर में स्थापित होने वाले नए औद्योगिक क्षेत्रों का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर रखा जाए। साथ ही, विभिन्न सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को भी उनके नाम से जोड़े जाने की मांग की गई, जिससे उनके तकनीकी और निर्माण कार्यों में योगदान को जनमानस में पहचान मिल सके।
इस अहम बैठक में राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम शर्मा पंवार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। समाज के नेताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा न केवल धार्मिक आस्था के प्रतीक हैं, बल्कि भारत के निर्माण और तकनीकी विकास में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है। यह मांग अब देशभर में समर्थन जुटा रही है।