जयपुर

अवैध गोदाम सील, सरकारी भूमि कराई मुक्त

जेडीए प्रवर्तन शाखा ने सेक्टर रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अवैध रूप से बनाए गोदामों पर भी जेडीए का पीला पंजा चला। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि धावास पुलिया से निम्बार्क मंदिर चौराहे तक करीब 170 अतिक्रमण हटाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यहां वाहनों की आवाजाही […]

less than 1 minute read
Aug 24, 2024

जेडीए प्रवर्तन शाखा ने सेक्टर रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अवैध रूप से बनाए गोदामों पर भी जेडीए का पीला पंजा चला।

प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि धावास पुलिया से निम्बार्क मंदिर चौराहे तक करीब 170 अतिक्रमण हटाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यहां वाहनों की आवाजाही बढऩे से ट्रैफिक जाम रहता था।

सेक्टर रोड से हटाए अतिक्रमण

मुहाना मण्डी के गेट संख्या 01, 02, 03 और आस-पास की 200 और 160 फीट सेक्टर सड़कों से करीब 125 अतिक्रमण हटाए। प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन वशिष्ठ ने बताया कि एक बीघा सरकारी जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। कार्रवाई के दौरान सरकारी जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया।

यहां भी की कार्रवाई

-पशुपतिनाथ नगर में अनुमोदित नक्शे के विपरीत किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया।

-सीकर रोड, बड़ पीपली में पांच भूखंडों को मिलाकर विकसित किए जा रहे वेयर हाउस को भी जेडीए ने सील किया।

Published on:
24 Aug 2024 05:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर