23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए डॉक्टरों के लिए सौगात, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पद बढ़े 

जयपुर। राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा निर्णय लिया गया है। राजस्थान के 6 राजकीय एवं 4 राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) मेडिकल कॉलेजों के अधीन संचालित महाविद्यालयों में सीनियर रेजिडेंट के कुल 298 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। यह फैसला प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Jan 22, 2026

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में खत्म नहीं होंगे जूनियर डॉक्टर के पद, सामने आई यह बड़ी वजह

जयपुर। राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा निर्णय लिया गया है। राजस्थान के 6 राजकीय एवं 4 राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) मेडिकल कॉलेजों के अधीन संचालित महाविद्यालयों में सीनियर रेजिडेंट के कुल 298 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। यह फैसला प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने और मेडिकल कॉलेजों में मानव संसाधन की कमी को दूर करने के उद्देश्य से लिया गया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन अतिरिक्त पदों से विभिन्न क्लिनिकल और नॉन-क्लिनिकल विभागों में कार्यरत डॉक्टरों पर बढ़ते कार्यभार को कम किया जा सकेगा। साथ ही शिक्षण, प्रशिक्षण और मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्वीकृत पदों पर भर्ती एवं काउंसलिंग की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू किया जाएगा, ताकि नए सीनियर रेजिडेंट जल्द से जल्द सेवा में योगदान दे सकें। इससे मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को बेहतर अकादमिक मार्गदर्शन मिलेगा और अस्पतालों में मरीजों को समय पर विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध हो सकेगा।
इस निर्णय को चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जो आने वाले समय में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करेगा