राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इन जिलों में तेज आंधी-बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Weather News: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के अधिकांश भागों में तेज आंधी-बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। मौसम केंद्र अनुसार आंधी-बारिश की गतिविधियों में 5 जून से गिरावट दर्ज होने व बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है।
गौरतलब है कि झालरापाटन, जलवाड़ा कस्बा, शाहाबाद, बकानी और सोजपुर में तड़के झमाझम बरसात शुरू हुई। झालरापाटन में रातभर तेज गर्मी और उमस रहने के बाद सुबह 8 बजे तक लगातार झमाझम बरसात हुई। तहसीलदार नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे तक सवा चार घंटे में 81 मिलीमीटर वर्षा हुई। यानि की सवा तीन इंच बरसात हुई।
मौसम विभाग ने अगले 90 मिनट में राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर, चूरू, सीकर और जयपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आस-पास के स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। साथ ही 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है।
वहीं, हनुमानगढ़, अलवर, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, दौसा, भरतपुर, करौली और राजसमंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान गिर गया है। सोमवार को राज्य के 23 शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। दिन का तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में 37.2 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। दिनभर दोपहर बाद घने काले बादल छाए। रात 8 बजे बाद बारिश हुई।