
जयपुर में गांधी नगर पश्चिम में बारिश के बाद भरा पानी। फोटो: अनुग्रह सोलोमन
Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार आज 3 जून को राजस्थान के 25 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कहीं हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व धूलभरी आंधी चलने की भी प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, जयपुर, नागौर, अजमेर, टोंक जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत इन जिलों और आस-पास के क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान आपेक्षित हवा की गति 40-60 KMPH रहने की संभावना है।
वहीं इसके साथ ही मौसम विभाग ने हनुमानगढ़, दौसा, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान धूलभरी आंधी की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी पांच जून तक जारी रहेगा। इस दौरान बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर कोटा, उदयपुर, जोधपुर, संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, अंधड़ के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल में पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी से नमी की आपूर्ति भी हो रही है।
राज्य में कई जिलों में आंधी बारिश का दौर चल रहा है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। कई जगहों पर बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ के चलते झुंझुनूं जिले में चिड़ावा, बगड़, झुंझुनूं, सुलताना, मंडावा समेत जिले के अन्य स्थानों पर कहीं पर झमाझम तो कहीं पर हल्की बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात चिड़ावा में 48 मिलीमीटर रेकॉर्ड की गई। चिड़ावा में बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। अन्य शहरों में भी हल्की बारिश हुई। राज्य के 23 शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। दिन का तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में 37.2 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। दिनभर दोपहर बाद घने काले बादल छाए। रात 8 बजे बाद बारिश हुई।
तंत्र के प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में चार जून के दौरान तेज आँधी-बारिश गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं वज्रपात व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। मौसम केंद्र अनुसार आंधी बारिश की गतिविधियों में 5 जून से गिरावट दर्ज होने व बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है।
Updated on:
03 Jun 2025 10:15 am
Published on:
03 Jun 2025 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
