IMD Rain Alert: मौसम विभाग ने आज 28 फरवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी है।
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के मौसम में आज एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। सक्रिय परिसंचरण तंत्र के चलते शुक्रवार को राजधानी जयपुर और जोधपुर सहित कई शहरों में बादलों ने अपना डेरा डाल रखा है। वहीं श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में हल्की बौछारें गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई है।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 1 घंटे में जयपुर, नागौर, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, अलवर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी/हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
1 मार्च को भी राजस्थान के उत्तरी भागों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। शेष अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहेगा। विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं मौसम विभाग ने आज 28 फरवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 35.0 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान अंता बारा में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।