Weather Update: रात में तेज हवाओं का कहर! खेतों में काम कर रहे किसानों को सतर्क रहने की सलाह, राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं।
Rajasthan Weather Alert: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने प्रदेश के कई जिलों के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी की है। विभाग ने 13 जून रात्रि 10.30 बजे अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट (BEPREPARED) के तहत डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, भीलवाड़ा, अजमेर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं (गति 40-60 किमी/घंटा), गरज-चमक के साथ बारिश और धूलभरी आंधी की संभावना जताई है।
वहीं, येलो अलर्ट (BEUPDATED) के तहत टोंक, बारां,बूंदी, कोटा, झालावाड़, जालोर,बाड़मेर,उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व राजसमंदजिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की आशंका है।
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। प्रदेशभर में भीषण गर्मी ने कहर बरपा दिया। कई जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया, जबकि श्रीगंगानगर में तो सारे रिकॉर्ड टूट गए। यहां तापमान 49.4 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा।