जयपुर

Rajasthan New Road: राजस्थान में यह हाईवे बनेगा फोरलेन, 818 करोड़ होंगे खर्च; टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू

Manoharapur-Dausa Highway: जयपुर-दिल्ली, जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे और जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे से जुड़ा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 अब फोरलेन बनने जा रहा है।

2 min read
Jan 04, 2026
Demo Photo: AI generated

जयपुर। जयपुर-दिल्ली, जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे और जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे से जुड़ा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 अब फोरलेन बनने जा रहा है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने मनोहरपुर से दौसा तक करीब 62 किलोमीटर लंबे हिस्से में फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 818 करोड़ 46 लाख रुपए की ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की हैं।

ये भी पढ़ें

Four-Lane Road: राजस्थान में यहां बनेगा 60KM लंबा मेगा हाईवे, 3 बाईपास और फ्लाईओवर से रफ्तार पकड़ेगा ट्रैफिक; 862 करोड़ होंगे खर्च

फोरलेन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू

एनएचएआई की ओर से 2 जनवरी से फोरलेन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। 17 फरवरी 2026 सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन निविदाएं जमा होंगी, जबकि 18 फरवरी को निविदाएं खोली जाएंगी।

खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं की राह होगी आसान

फिलहाल यह हाईवे दो लेन का है और बीच में डिवाइडर नहीं होने से हादसे बढ़ रहे थे। फोरलेन बनने के बाद दूसरे प्रदेशों से खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान होगी और जयपुर-दौसा के बीच आवागमन भी आसान होगा।

पत्रिका बनी आमजन की आवाज

62 किलोमीटर लंबे मनोहरपुर-दौसा हाईवे में से करीब 50 किलोमीटर हिस्सा जयपुर जिले में आता है। हाईवे पर हादसों और खामियों को लेकर राजस्थान पत्रिका ने समय-समय पर खबरें प्रकाशित कर समस्या को प्रमुखता से उठाया। इन खबरों के जरिए फोरलेन निर्माण की मांग को मजबूती मिली।

हादसों का हाईवे

वर्ष 2025 में मनोहरपुर, रायसर, आंधी और दौसा के सैंथल थाना क्षेत्र में हुए हादसों में 75 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 115 से ज्यादा लोग घायल हुए। पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक हादसे रायसर थाना क्षेत्र में दर्ज हुए, जहां 124 लोगों की मौत और 177 लोग घायल हुए। रतनपुरा के पास 1 दिसम्बर को हुए हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी।

ये भी पढ़ें

Isarda Dam Project: राजस्थान के इस जिले में 150KM तक बिछेगी नई पाइपलाइन, 102 करोड़ होंगे खर्च

Also Read
View All

अगली खबर