जयपुर

राजस्थान में उपचुनाव के बीच IPS किशन सहाय मीना सस्पेंड, चुनाव आयोग ने उठाया सख्त कदम; जानें क्यों?

राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीना को बुधवार सुबह चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Nov 13, 2024

IPS Kishan Sahay Meena suspended: राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीना को बुधवार सुबह चुनाव आयोग ने लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है। आयोग ने मीना को झारखंड में चुनाव ड्यूटी पर लगाया था। लेकिन, आयोग की मंजूरी नहीं मिलने के बाद भी किशन सहाय मीना ड्यूटी छोड़कर आ गए। जिस वजह से चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि किशन सहाय मीना ने यह कदम बीमारी के चलते उठाया है। इससे पहले भी उन्होंने बीमारी के चलते आयोग से मंजूरी मांगी थी।

आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीना 2004 बैच के अधिकारी हैं। चुनाव आयोग ने उनकी ड्यूटी झारखंड चुनाव में लगाई थी। लेकिन वे आयोग को बिना जानकारी दिए ड्यूटी छोड़कर जयपुर आ गए। चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

विवादों में रहे हैं किशन सहाय मीना

किशन सहाय मीना मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले है। इससे पहले अपने बयान को लेकर काफी चर्चाओं में रहे है। उन्होंने एक पोस्ट में भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु, फरिश्ते, देवी-देवता, स्वर्ग-नरक, जन्नत-जहन्नुम, जिन्न, भूत-प्रेत, डाकण आदि को काल्पनिक बताया। उनका कहना था कि ये सिर्फ कल्पना मात्र और मनगढ़ंत हैं।

Also Read
View All

अगली खबर