जयपुर

Iran Israel Conflict: जार्जिया में फंसा राजस्थान के सीए भाविक भाटिया का परिवार, परिजन चिन्तित

इजरायल-ईरान संघर्ष के चलते फ्लाइट रद्द, परिजनों में गहरी चिंता, भाविक के पिता प्रमोद भाटिया ने पत्रिका से बातचीत में बयां की पीड़ा

2 min read

जयपुर। इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष का असर अब राजस्थान के कई परिवारों तक पहुंच गया है। जार्जिया में राजस्थान के 61 नागरिक पिछले कई दिनों से फंसे हुए हैं। इनमें 29 दंपती और 3 बच्चे शामिल है। जैसलमेर से चार्टर्ड अकाउंटेंट भाविक भाटिया, उनकी पत्नी साक्षी और बेटा कियांश भी इस दल का हिस्सा हैं, जो फिलहाल जार्जिया में हैं और लौट नहीं पा रहे।

रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेने गए थे जार्जिया

यह पूरा दल राजस्थान टैक्स कंसल्टेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित रेजिडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेने 8 जून को जार्जिया पहुंचा था। तय कार्यक्रम के अनुसार सभी की वापसी 13 जून को शारजाह होते हुए जयपुर तक तय थी। फ्लाइट जयपुर में 14 जून की सुबह 4:45 बजे लैंड करने वाली थी, लेकिन क्षेत्रीय हालात बिगड़ने के कारण उड़ान रद्द कर दी गई। तब से सभी सदस्य वहीं फंसे हुए हैं और भारत लौटने की राह देख रहे हैं।

विदेश मंत्रालय से किया संपर्क

जैसलमेर निवासी प्रमोद भाटिया, जो भाविक भाटिया के पिता हैं, अपने बेटे, बहू और पोते की सुरक्षित वापसी को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने पत्रिका को पीड़ा बयां करते हुए बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े इन परिवारों ने विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार से संपर्क किया है। विदेश मंत्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इस स्थिति से अवगत कराया गया है। भाविक भाटिया ने भी मंत्रालय तक अपनी बात पहुंचाई है।

परिजन का हो रहा हर दिन मुश्किल

परिवारों का कहना है कि वे जार्जिया में तो सुरक्षित हैं, लेकिन तनावपूर्ण माहौल और अनिश्चितता के बीच हर दिन मुश्किल हो रहा है। बच्चों के साथ मौजूद परिवार खास तौर पर चिंतित हैं कि उन्हें अब कितने दिन और वहां रुकना होगा। जैसलमेर जिला प्रशासन ने भी इस संबंध में मदद का आश्वासन दिया है। परिजन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द कोई समाधान निकलेगा और उनके स्वजन सुरक्षित स्वदेश लौट सकेंगे।

Updated on:
14 Jun 2025 03:59 pm
Published on:
14 Jun 2025 03:54 pm
Also Read
View All
खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

राजस्थान में डिजिटल क्रांति: जयपुर में ऑनलाइन ई-पट्टा, भीलवाड़ा में AI से ढूंढ़ रहे सड़क के गड्ढे, डिजिफेस्ट में नवाचार पर चर्चा

अगली खबर