जयपुर

जयपुर के एक शख्स की वजह से कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर 1 घंटे सेवाएं रही बंद, जानिए क्या है मामला

Jaipur News: इस दौरान करीब एक घंटे तक मेट्रो की सेवाएं बाधित रही।

less than 1 minute read
Dec 12, 2024
demo image

जयपुर। जयपुर के एक शख्स ने कोलकाता के एस्प्लेनेड स्टेशन मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक मेट्रो की सेवाएं बाधित रही। मेट्रो बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोलकाता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो के सामने कूदने वाला शख्स जयपुर निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के बाद घायल युवक को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद युवक के परिवार के सदस्य एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे। न्यू मार्केट थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में युवक का कहना है कि उसके नजदीक खड़े व्यक्ति ने उसे धक्का देने का प्रयास किया।

मेट्रो रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि एस्प्लेनेड स्टेशन मेट्रो के सामने युवक ने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यात्री को बचाने के लिए बिजली बंद कर दी गई। शाम 4.42 बजे सामान्य सेवाएं फिर से शुरु की गई।

Updated on:
12 Dec 2024 03:49 pm
Published on:
12 Dec 2024 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर