जयपुर

Jaipur Heavy Rain : जयपुर शहर में मूसलाधार बारिश, आमेर किले की 200 साल पुरानी दीवार ढही, पर्यटकों में मची खलबली

Jaipur Heavy Rain : जयपुर शहर में शनिवार को तेज बारिश से आमेर किले की 200 साल पुरानी दीवार ढह गई। अचानक हुई इस घटना से पर्यटक और महल प्रबंधन में खलबली मच गई। अगले आदेश तक हाथी सवारी पर रोक लगा दी गई है।

2 min read
आमेर किले की 200 साल पुरानी दीवार ढही। फोटो- रघुवीर सिंह

Jaipur Heavy Rain : जयपुर शहर में शनिवार सुबह 11 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैकड़ों पर्यटक आमेर महल पहुंच चुके थे। इसी दौरान दोपहर 1.30 बजे महल के नीचे रामबाग की करीब 200 साल पुरानी, 50 फीट से ज्यादा लंबी दीवार भरभरा कर गिर गई। अचानक हुई इस घटना से आमेर महल में घूम रहे पर्यटक और महल प्रबंधन में खलबली मच गई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान सरकार का ग्राम साथिनों को बड़ा तोहफा, मानदेय सेवा बहाल, आदेश जारी

जनहानि नहीं होने की पुष्टि के बाद महल प्रबंधन ने ली राहत की सांस

सूचना मिलते ही महल अधीक्षक राकेश छोलक, अन्य कार्मिक और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मलबे में दीवार के ऊपरी हिस्से वाले रास्ते पर खड़ी 2 मोटरसाइकिलें दब गईं। छोलक ने मलबे का निरीक्षण किया और आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की। किसी तरह की जनहानि नहीं होने की पुष्टि के बाद महल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

अगले आदेश तक हाथी सवारी पर रोक

जहां दीवार गिरी, वहां से करीब 20 फीट की दूरी पर महल तक हाथियों की आवाजाही होती है। ऐसे में आगामी दिनों में बारिश के अलर्ट और दीवार गिरने से संभावित खतरे को देखते हुए अगले आदेश तक हाथी सवारी पर रोक लगा दी गई है।

आमेर किले की 200 साल पुरानी दीवार ढही। फोटो- रघुवीर सिंह

मौके पर पहुंचे आमेर विकास प्राधिकरण की विशेषज्ञ टीम

सूचना के बाद आमेर विकास प्राधिकरण की विशेषज्ञ टीम ने मौके पर पहुंचकर रामबाग की टूटी हुई दीवार का निरीक्षण किया। विशेषज्ञ इंजीनियरों के अनुसार दीवार चूने और पत्थर से बनी हुई थी। बारिश थमने के बाद इसे फिर से चूने और पत्थर से ही बनाया जाएगा।

आमेर किले की 200 साल पुरानी दीवार ढही। फोटो- रघुवीर सिंह

दीवार गिरी पर कोई जनहानि नहीं - राकेश छोलक

रामबाग की दीवार गिरी है लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सुरक्षा के लिहाज से आगामी आदेश तक हाथी सवारी पर रोक लगा दी गई है। आमेर विकास प्राधिकरण के विशेषज्ञों ने टूटी हुई दीवार का निरीक्षण कर लिया है।
राकेश छोलक, अधीक्षक, आमेर महल

ये भी पढ़ें

राजस्थान में राजस्व कोर्ट में सरकार की पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की रिटेनरशिप बढ़ाई गई, जानें किस जिले में हैं सबसे अधिक

Published on:
24 Aug 2025 07:52 am
Also Read
View All

अगली खबर