जयपुर

Jaipur: सांसदों की कमेटी ने 4 घंटे जानी प्रोजेक्ट्स की हकीकत, फिर कहा- इंदौर से स्वच्छता सीखें

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी ने केन्द्र सरकार की फंडिंग से राजस्थान में चल रहे प्रोजेक्ट्स की हकीकत जानी।

2 min read
Nov 19, 2024

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी ने केन्द्र सरकार की फंडिंग से राजस्थान में चल रहे प्रोजेक्ट्स की हकीकत जानी। जयपुर के एक पांच सितारा होटल में चार घंटे चली मीटिंग में शामिल सांसदों का फोकस स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन पर रहा। उन्होंने स्मार्ट सिटी के क्रियान्वयन प्रक्रिया पर संतोष जताया, लेकिन अधूरे काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। स्वच्छता को लेकर इंदौर का उदाहरण पेश करते हुए उससे सीखने की जरूरत जताई। कमेटी सदस्यों ने कहा कि प्रदेश के शहरों के लिए भी इंदौर के अनुसार ही प्लानिंग करें, साथ ही उसे धरातल पर उतारने के लिए उतनी ही गंभीरता से काम किया जाए।

चेयरमैन मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के नेतृत्व में कमेटी ने केन्द्र की फंडिंग से चल रहे कार्यों के लिए अलग से टाइम लाइन तय करने के लिए कहा, ताकि हर काम समय पर पूरा किया जा सके। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट्स की मौजूदा स्थितियों और देश में राजस्थान कहां स्टैंड कर रहा है, इसके बारे में बताया। कमेटी मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। समीक्षा के लिए 17 सांसद आए। मीटिंग में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा भी साथ रही।

इन प्रोजेक्ट्स पर भी हुई बात

अमृत (अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन), पीएम स्वनिधि , प्रधानमंत्री आवास योजना, एनयूएलएम, अंत्योदय योजना, शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।

इन पर भी रहा फोकस

-प्रदेश में कच्ची बस्तियां काफी संख्या में है। कमेटी का जोर इन कच्ची बस्तियों की जगह सुविधा युक्त पक्के कंस्ट्रक्शन पर रहा, ताकि वहां के निवासी बेहतर जीवनयापन कर सकें।
-बैंकों के प्रतिनिधियों को इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए ज्यादा से ज्यादा लोन जारी करने की जरूरत जताई।
-जयपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर चर्चा की। मेट्रो का नया फेज केन्द्र सरकार के ज्वाइंट वेंचर में आ रहा है।

मेट्रो का किया सफर, देखी कला दीर्घा

कमेटी के सदस्यों ने जयपुर मेट्रो का सफर भी किया। विधानसभा में म्यूजियम को देखने के बाद सदस्य सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां मेट्रो के जरिए छोटी चौपड़ पहुंचे। यहां मेट्रो स्टेशन पर कला दीर्घा का निरीक्षण किया। इस दौरान जयपुर का नक्शा देखा और परकोटे क्षेत्र की जानकारी ली।

Published on:
19 Nov 2024 08:45 am
Also Read
View All

अगली खबर