जयपुर

Jaipur: जेडीए की बेशकीमती जमीन के निगम ने जारी कर दिए फर्जी पट्टे, भू-माफिया ने बनाई तीन दुकानें

राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबरों के आधार पर जेडीए ने जांच के लिए एक समिति गठित की, जिसमें जोन-2 के उपायुक्त, तहसीलदार, सहायक नगर नियोजक, प्रवर्तन अधिकारी और पटवारी को शामिल किया गया।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
Photo- Patrika

दिल्ली रोड स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन को लेकर सोमवार को जेडीए और हैरिटेज नगर निगम की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, विवादित जमीन जेडीए स्वामित्व की है। इस पर अवैध रूप से तीन दुकानें बना ली गईं, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि नगर निगम ने अब तक इस मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करवाई।

राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबरों के आधार पर जेडीए ने रविवार को जांच के लिए एक समिति गठित की, जिसमें जोन-2 के उपायुक्त, तहसीलदार, सहायक नगर नियोजक, प्रवर्तन अधिकारी और पटवारी को शामिल किया गया। इसके साथ ही निगम से जोन उपायुक्त को भी समिति में लिया गया। सोमवार को समिति ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, हालांकि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को मंगलवार को सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें

SI भर्ती पेपर लीक: हाईकोर्ट सख्त, कहा- एक भी गलत व्यक्ति सेवा में नहीं आना चाहिए, SIT चेयरमैन वीके सिंह HC में तलब

अब जेडीए करेगा आगे की कार्रवाई

निरीक्षण में स्पष्ट हो गया कि जमीन जेडीए की है। ऐसे में अब आगे की कार्रवाई जेडीए के स्तर से की जाएगी। मौके पर चल रहा निर्माण फिलहाल रुकवा दिया गया है।

समिति के सदस्यों ने जमीन का निरीक्षण किया है। प्रथम दृष्टया यह जमीन जेडीए स्वामित्व की है। मौके पर कार्य रुकवा दिया गया है।

-दिलीप भंभानी, उपायुक्त, हैरिटेज नगर निगम

निगम की लापरवाही से सक्रिय भू-माफिया

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम ने पहले इन जमीनों पर पट्टे जारी कर दिए थे। जब जांच में सामने आया कि पट्टे फर्जी हैं, तो निगम ने अप्रेल में अवैध निर्माण तोड़ दिए। लेकिन फर्जी पट्टे के मामले में किसी भी स्तर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई। इसी ढिलाई का लाभ उठाकर भूमाफिया ने दोबारा निर्माण शुरू कर दिया और अब मौके पर तीन दुकानें खड़ी हो गईं। इस दौरान निगम ने कोई सत कदम नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने 3 नई पॉलिसियों को दी मंजूरी, हर शहर में खेल मैदान, पार्क और पाइप लाइन से पहुंचेगी गैस

Updated on:
15 Jul 2025 09:13 am
Published on:
15 Jul 2025 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर