जयपुर

Good News : जयपुर की जनता का घर का सपना होगा पूरा, JDA आज लांच करेगा 3 आवासीय योजना

JDA Update : खुशखबर। जयपुर की जनता का घर का सपना अब पूरा हो सकेगा। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आज बस्सी में गंगा विहार, चाकसू के ग्राम काठावाला में यमुना विहार और दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में सरस्वती विहार योजना को लांच करेगा।

less than 1 minute read

JDA Update : खुशखबर। जयपुर की जनता का घर का सपना अब पूरा हो सकेगा। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आज सोमवार 12 मई को तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करेगा। सोमवार को जेडीए मुख्यालय में राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा इन तीनों आवासीय योजनाओं को लॉन्च करेंगे। ये तीनों आवासीय योजनाओं के नाम बस्सी में गंगा विहार, चाकसू के ग्राम काठावाला में यमुना विहार और दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में सरस्वती विहार योजना है। इन तीनों योजनाओं में 765 भूखंड हैं।

योजना - भूखंडों की संख्या -आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)

गंगा विहार - 233 - 14000
यमुना विहार - 232 - 15500
सरस्वती विहार - 300 - 11000

भूखंडों के आकार जानिए

1- 45 वर्ग मीटर तक।
2- 46 से 75 वर्ग मीटर तक।
3- 76 से 120 वर्ग मीटर तक।
4- 121 से 220 वर्ग मीटर तक।
5- 220 वर्ग मीटर से अधिक।

जानें जयपुर शहर में कहां हैं योजनाएं

1- गंगा विहार - जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किमी दूर, कृषि अनाज मंडी, बस्सी के पीछे और बस्सी रेलवे स्टेशन के पास। योजना में 30 मीटर चौड़ी सडक़ पहुंच मार्ग के रूप में मिलेगी।
2- यमुना विहार - चाकसू तहसील के काठावाला में यह योजना है। टोंक रोड के पास है। जयपुर एयरपोर्ट से 39 किमी दूर है।
3-सरस्वती विहार - दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में यह योजना है। बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दूर और दौलतपुरा अंडरपास के पास और सीकर रोड से 6.1 किमी दूरी पर है।

Published on:
12 May 2025 07:28 am
Also Read
View All

अगली खबर