जयपुर

जयपुर गैस टैंकर हादसे की पूरे देश में चर्चा, आग का ‘गोला’ बन गए लोग; घटनास्थल पर दिखा ऐसा भयावह मंजर

अग्निकांड के निशां भयावह मंजर की कहानी बयां कर रहे थे। जब वाहन चालक भांकरोटा से निकले तो उनकी नजर सड़क के दोनों ओर हर उस जगह थी जहां आग ने कहर बरपाया।

2 min read
Dec 22, 2024

सिंवारमोड़/पत्रिका। जयपुर-अजमेर हाईवे के भांकरोटा में भीषण हादसे के बाद शनिवार को वाहनों की रेलमपेल शुरू हो गई। हालांकि अग्निकांड के निशां दूसरे दिन भी भयावह मंजर की कहानी बयां कर रहे थे। जब वाहन चालक भांकरोटा से निकले तो उनकी नजर सड़क के दोनों ओर हर उस जगह थी जहां आग ने कहर बरपाया।

बस व कार सवार वीडियो बनाते हुए निकले। हादसे का मंजर सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है, जहां आग की लपटों से घिरे लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। यह बहुत ही भयावह है।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने शनिवार सुबह घटनास्थल का जायजा लेकर अहम साक्ष्य जुटाए। हादसे वाले कट पर दिनभर जाम की स्थिति रही। हालांकि अब यहां ट्रैफिक पुलिस के 5 जवान तैनात कर दिए हैं।

भांकरोटा में जहां भी आग लगने के बाद नुकसान हुआ वहां हालात सामान्य करने के प्रयास शुरू कर दिए। जहां डिवाइडर टूटा उसे दुरुस्त किया गया।


यह भी पढ़ें

वहीं जली हुई केबल को दुरुस्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया। विद्युत निगम के कर्मचारियों ने जली हुई केबल की जगह दूसरी केबल डाली वहीं विद्युत आपूर्ति को लेकर भी दुर्घटना प्रभावित इलाके में जानकारी ली।

भांकरोटा आते ही कैमरा ऑन

भांकरोटा हादसे की चर्चा पूरे देशभर में रही। जब बस, कार व अन्य वाहनों में सवार लोग शनिवार को घटनास्थल से गुजरे तो लोगों ने कैमरे ऑन कर लिए। कुछ लोग वीडियो बनाते हुए नजर आए तो कुछ फोटो लेते दिखे।

सुबह भांकरोटा में दुकानों व थड़ियों पर सिर्फ हादसे की चर्चा ही रही। लेकिन लोगों को यह भी मलाल था कि इस हादसे ने मदद करने तक का मौका नहीं दिया और लोगों की जान चली गई।

Updated on:
22 Dec 2024 12:38 pm
Published on:
22 Dec 2024 12:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर