Jaipur Gas Tanker Blast Update: हादसे में जिन लोगों की मौत हुई और जो लोग झुलसे हैं वे राजस्थान के अलग-अलग शहरों के साथ ही यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों तक से हैं।
Jaipur Gas Tanker Blast: जयपुर में हुए गैस धमाके ने मानों साल 2009 में जयपुर में हुए आईओसीएल हादसे की याद दिला दी है। लाशें और झुलसे लोग अस्पताल लाए जा रहे हैं। मौतों की संख्या बढ़ना तय है। हालात ये हो गए हैं कि सवेरे वॉक पर निकले कुछ लोग भी लापता बताए जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर सीएम भजन लाल शर्मा खुद नजर बनाए हुए हैं। जाता हुआ साल राजधानी जयपुर को दहला गया है।
पत्रिका ने इस पूरे घटनाक्रम को एरियल शॉट लिया तो रौंगटे खड़े करने वाली भयावहता सामने नजर आई। बताया जा रहा है कि यह हादसा अगर कुछ और बड़ा होता तो आसपास का कई किलोमीटर का इलाका ही पूरा साफ हो सकता था। इस हादसे में नुकसान का आंकलन लगाने के लिए जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियां जुटी हुई हैं। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई और जो लोग झुलसे हैं वे राजस्थान के अलग-अलग शहरों के साथ ही यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों तक से हैं।
दोपहर बारह बजे तक इस हादसे में आठ मौतों की जानकारी मिल चुकी थी। इनमें से तीन की पहचान की जा चुकी थी। जबकि एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड के अलावा भांकरोटा में आसपास के निजी और सरकारी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में लोग भर्ती किए गए हैं।
हादसे से संबधित अन्य खबरें :