29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Blast Eye Witness: ऐसी आवाज आई मानों जमीन फट गई हो, बाहर देखा तो चारों ओर आग लगी हुई थी, आग लगे हुए लोग चीख रहे थे, भाग रहे थे…

Jaipur Blast Eye Witness:हमने तुरंत सुपरवाइजर को सूचना दी और उसके बाद कुछ देर में पुलिस की गाड़ियां दौड़ लगाने लगी। उसके बाद एंबुलेंस पहुंची और निजी गाड़ियां भी आ गई थीं।

less than 1 minute read
Google source verification

Jaipur Blast Eye Witness: अजमेर रोड के भांकरोटा में आग लगने की घटना डीपीएस स्कूल के नजदीक जिस कट के पास हुई वहीं पर एक फैक्ट्री स्टाफ ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। फैक्ट्री में अपने रूम में सो रहे जितेन्द्र मंडल ने बताया कि इतनी तेज धमाका था, मानों जमीन फट गई हो। नींद उड़ गई, बाहर आए तो चारों ओर आग लगी हुई देखी। लोग चिल्ला रहे थे और दौड़ रहे थे। हमने तुरंत सुपरवाइजर को सूचना दी और उसके बाद कुछ देर में पुलिस की गाड़ियां दौड़ लगाने लगी। उसके बाद एंबुलेंस पहुंची और निजी गाड़ियां भी आ गई थीं।

उधर इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जयपुर जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी ने बताया कि फिलहाल हम पूरी तरह से आग को काबू करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आग से बड़ा नुकसान हुआ है और इसी का आंकलन किया जा रहा है। डीसीपी अमित बुडानिया और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। फिलहाल पूरे घटनाक्रम में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

उधर एसएमएस अस्पताल पहुंची डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में सवेरे करीब आठ बजे तक 37 लोग पहुंचे हैं और पहुंचने का सिलसिला जारी है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ अन्य की सूचना है। हादसा बड़ा है। यह भी बताया जा रहा है कि नजदीक के अस्पतालों में भी कई लोग बर्न होने के बाद पहुंचे हैं। दो बसें भी जली हैं जिनमें सवारियों होने की सूचना थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद हरे पेड़ तक झुलस गए हैं।

Story Loader