
Jaipur LPG Tanker Blast: अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक एलपीजी टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। यह हादसा पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां टैंकर बगरू की ओर से आकर टर्न ले रहा था। टैंकर को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे भयंकर आग लग गई। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी।
भारी नुकसान और मौतें
हादसे में पांच से अधिक लोगों के मौत की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक इस हादसे में जलकर खाक हो गए। आग की लपटों ने आसपास के 300-400 मीटर के दायरे में भारी नुकसान पहुंचाया। हाईवे पर चल रहीं कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। आग के कारण अर्शीवाद पाइप फैक्ट्री और गोदाम पूरी तरह से जल गए। आसपास की बीस से अधिक दुकानें भी इस आग में राख हो गईं। कई दुकानों की छतें और शटर भी टूट गए। पुष्पराज पेट्रोल पंप पर खड़े तीन ट्रक भी आग की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद अफरा-तफरी
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत हाईवे को खाली करवाया और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। मौके पर एसीपी बगरू हेमेन्द्र शर्मा, कलेक्टर जितेन्द्र सोनी, डीसीपी अमित बुड़ानिया, अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया और राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया।
मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों का दौरा
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। जनप्रतिनिधि अभिषेक चौधरी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
एलपीजी पाइपलाइन पर खतरा
हादसे की जगह के पास से इंडियन ऑयल की एलपीजी पाइपलाइन गुजर रही है। अधिकारियों ने तुरंत पाइपलाइन की गैस आपूर्ति को बंद करवायाए जिससे आग के फैलने का खतरा टल सका। प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे की वजह से भांकरोटा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने आम जनता से शांत रहने की अपील की है और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
Updated on:
20 Dec 2024 08:30 am
Published on:
20 Dec 2024 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
