जयपुर

5 जून को जयपुर को मिलेगा तीसरी लेपर्ड सफारी का तोहफा, सीएम भजनलाल करेंगे उद्घाटन

Jaipur Third Leopard Safari Gift : जयपुर शहर को 5 जून को तीसरी लेपर्ड सफारी का तोहफा मिलने वाला है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे।

2 min read
पर्यटकों और आमजनता का मन मोह लेगा तीसरा लेपर्ड सफारी फोटो : दिनेश डाबी

Jaipur Third Leopard Safari Gift : जयपुर शहर को जल्द ही तीसरी लेपर्ड सफारी का तोहफा मिलने वाला है। मायला बाग और बीड़ पापड़ वन क्षेत्र में विकसित यह नई सफारी 5 जून से लोगों के लिए खोल दी जाएगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस नई सफारी के जरिए जयपुरवासियों और शहर में आने वाले पर्यटकों को अब और भी करीब से जंगल की विविधता और जीव-जंतुओं का अनुभव लेने का मौका मिलेगा।

पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र

यह जंगल क्षेत्र लगभग 22 स्क्वॉयर किलोमीटर में फैला है, जो किशन बाग, आकड़े का डूंगर और नाहरगढ़ तक फैला हुआ है। इस सफारी में पर्यटक लेपर्ड, हाइना, सांभर, नीलगाय, चीतल, हनी बजर्ड समेत वन्यजीव कई प्रजातियों और दुर्लभ पक्षियों को प्राकृतिक परिवेश में देख सकेंगे। वहीं मायला बाग में अब सफारी के माध्यम से सबके लिए यहां का भ्रमण करना आसान हो पाएगा। यह क्षेत्र खासतौर पर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास से प्रवेश

रेंजर रघुवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सफारी का पूरा ट्रैक और उससे जुड़ी अन्य सुविधाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसका मुख्य प्रवेश द्वार विद्याधर नगर स्टेडियम के पीछे स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास से होगा। सफारी को लेकर स्थानीय लोग भी खुश हैं।

सैकड़ों प्रजातियों के पशु पक्षियों का होगा दीदार फोटो: दिनेश डाबी

वाइल्ड लाइफ प्रेमियों में भी खुशी की लहर

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अखिलेश अंसारी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि जब झालाना और आमागढ़ सफारी पूरी तरह बुक हो जाती थीं, तब पर्यटकों को मायूस लौटना पड़ता था। तीसरी सफारी खुलने से अब जयपुर में ही एक और विकल्प मिल गया है, जिससे न केवल पर्यटकों को लाभ होगा, बल्कि वाइल्डलाइफ पर्यटन को भी नई गति मिलेगी।

तीसरी लेपर्ड सफारी में पक्षियों की गूंजी कलवर। फोटो: दिनेश डाबी
Published on:
30 May 2025 11:21 am
Also Read
View All

अगली खबर