जयपुर

Jaipur In Bomb Threat : जयपुर में दो कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

Bomb Threat : न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।

2 min read
May 30, 2025
patrika photo

राजधानी में आज सुबह दो कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस समय दोनों कोर्ट में वकील और पक्षकारों के आने का समय था। बम से उड़ाने की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। जिसके बाद दोनों कोर्ट परिसर में हड़कप मच गया। फैमिली कोर्ट और डिस्ट्रीक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़ें

इसके तुरंत बाद पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया। दोनों कोर्ट को बाहर से लॉक कर दिया गया। कर्मचारियों को बाहर परिसर से बाहर निकलने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट परिसर में सर्च किया जा रहा हैं। कोर्ट परिसर के आसपास भी लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

फैमिली कोर्ट बार एसोसिएशन के संरक्षक एडवोकेट महेश चांवला ने बताया कि आज सुबह कोर्ट नंबर 4 की मेल पर बम से उड़ाने की धमकी को देखा गया। जिसमें दोपहर 2 बजे तक धमाका करने की चेतावनी दी गई थी। कोर्ट प्रशासन को आज सुबह करीब साढे 8 बजे धमकी भरा मेल मिला, जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोर्ट के परिसर को खाली कराया और सर्च शुरू किया।

पहले स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी थी..

राजधानी जयपुर में इससे पहले भी कई बार सरकारी महकमों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले सामने आए है। 16 दिन पहले भी 24 घंटे में एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की दो बार धमकी मिल चुकी है। मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल आए थे। बाद में जब जांच हुई तो ये अफवाह निकली थी। पुलिस की ओर से जांच जारी है।

Updated on:
30 May 2025 11:55 am
Published on:
30 May 2025 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर