जयपुर

Jaipur: सांगानेर में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत, विरोध किया तो घर में तोड़फोड़… हवाई फायर कर फैलाई दहशत

राजधानी जयपुर में एक महिला के साथ गलत काम करने के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर घर में तोड़फोड़ कर दी।

less than 1 minute read
Jun 01, 2025
धरने पर बैठीं महिलाएं (फोटो- पत्रिका)

राजधानी जयपुर सांगानेर सदर थाना इलाके में एक महिला के साथ गलत काम करने के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर घर में तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों ने मारपीट की और हवाई फायर कर दहशत फैला दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंचे। धरने पर बैठीं महिलाओं ने भी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार, गोविंदपुरा निवासी महिला ने रिपोर्ट दी कि गांव का सुरेन्द्र गुर्जर आए दिन उससे गाली-गलौच और अश्लील हरकतें करता है। विरोध करने पर खुद को बड़ा बदमाश बताकर धमकाता है। शनिवार रात करीब 8 बजे सुरेन्द्र गुर्जर घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर उसने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर घर में तोड़फोड़ की और मारपीट की।

शोर मचाने पर पड़ोसी मदद को आए तो उनके मकानों में भी तोड़फोड़ की गई। जब लोग जुटने लगे तो बदमाशों ने हवाई फायर कर डराने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया। धरने पर बैठे लोगों ने आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाने और उनका जुलूस निकालने की मांग की।

Published on:
01 Jun 2025 07:59 am
Also Read
View All

अगली खबर