Inspector Imrat Singh And Constable Ajay Singh Suspended: जिस थानाधिकारी को निलंबित किया गया है, उनको यहां कार्यवाहक लगाया गया था और अभी तीन सप्ताह से भी कम समय उनको यहां हुआ था।
Jaipur Police News: राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने लाखों रुपयों के भूखंड पर कब्जा करने वालों के खिलाफ शिकायत देने का प्रयास किया, उनका नाम तक बताया, लेकिन पुलिस ने मदद करने की जगह उन्हीं लोगों की कब्जा करने में मदद कर दी। पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए थानाधिकारी और सिपाही को निलंबित कर दिया। मामला जामडोली थाने का है। जिस थानाधिकारी को निलंबित किया गया है, उनको यहां कार्यवाहक लगाया गया था और अभी तीन सप्ताह से भी कम समय उनको यहां हुआ था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला लाखों रुपयों के एक भूखंड का है। इस भूखंड की मालकिन सुनीता देवी नाम की महिला हैं। उनके भूखंड पर पहले ही दो कमरे बने हुए थे और बाउंड्री की हुई थी। लेकिन अचानक कुछ दिन पहले कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने किराये पर रहे लोगों को वहां से भगा दिया। उसके बाद जेसीबी की मदद से पुरारी बाउंड्री और दोनों कमरे तोड़ दिए। फिर उसी जगह पर नई बाउंड्री बना दी और हाथों हाथ बिजली कनेक्शन की भी तैयारी कर डाली।
जब महिला को पता चला तो वे दो से तीन बार थाने पहुंची। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में पता चला कि प्लॉट पर कब्जा कराने वालों की मदद खुद पुलिस ही कर रही है तो महिला अपने पुत्र के साथ पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने अपने स्तर पर मामले की सत्यता जांच कराई और जब मामला सही निकला तो इंस्पेक्टर इमरत सिंह और सिपाही अजय सिंह को निलंबित कर दिया।