जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बहुत जल्द अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने वालाी हैं। स्टेशन पर बन रहे प्रदेश के पहले वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो का 78 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बहुत जल्द अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने वालाी हैं। स्टेशन पर बन रहे प्रदेश के पहले वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो का 78 फीसदी काम पूरा हो चुका है। स्टेशन पर प्रस्तावित कार्य दिसंबर तक पूरे होने की संभावना है।
जयपुर स्टेशन से ट्रेनों का कंजेशन कम करने लिए यहां से टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को खातीपुरा से चलाए जाने की योजना है। अगले साल जनवरी से मार्च तक चरणबद्ध तरीके जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, भोपाल आदि शहरों के लिए जयपुर से शुरू होने वाली ट्रेनों को खातीपुरा तक लाया जाएगा और यहीं से इनका मेंटेनेंस करने के बाद रवाना करने की रेलवे की योजना है। जिससे जयपुर जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव कम किया जा सकेगा।
-8 एस्केलेटर, 4 लिफ्ट मंजूर, वहीं नए प्रस्तावित एंड टू एंड एफओबी पर करीब 4 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट भी प्रस्तावित
-2 वॉशिंग लाइन, 2 इंस्पेक्शन बे-लाइन (आईबीएल)
-ड्रॉप पिट टेबल, लाइन में 18 पॉइंट्स, 25 टन और 5 टन की 2-2 क्रेन लगेंगी
-1600 स्क्वायर फीट एरिया में वेटिंग हॉल का होगा निर्माण
-2480 स्क्वायर फीट में हैड टीसी, सीटीआई ऑफिस और टीटीई लॉबी का निर्माण
-1600 स्क्वायर फीट में पार्सल ऑफिस बनेगा
-420 स्क्वायर फीट में वीआईपी सीटिंग एरिया का निर्माण
-1600 स्क्वायर फीट में 20 बैड का टीटीई रेस्ट रूम का निर्माण प्रस्तावित
- 6 हैक्टेयर में आरडीएसओ के क्वार्टर्स, 2 हैक्टेयर में सेकंड एंट्री बनाई जाएगी
- 6 मीटर चौड़ा एफओबी सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ेगा, एस्केलेटर और लिफ्ट भी प्रस्तावित
- खातीपुरा स्टेशन कुल 23 लाइनें होगी
- खातीपुरा में 8 लाइनों से ट्रेन ऑपरेशन होगा
- 15 लाइनें खातीपुरा यार्ड में ट्रेन मेंटेनेंस आदि काम में ली जाएगी
रेलवे ने यार्ड विस्तार, सेकंड एंट्री और आरडीएसओ क्वार्टर्स बनाने के लिए 21.8 हैक्टेयर जमीन अवाप्ति के लिए जेडीए को पत्र लिखा है। जेडीए ने भूआवंटन को लेकर प्रकिया भी शुरू कर दी है। सेकंड एंट्री विकसित करने के लिए 8 हैक्टेयर जमीन अवाप्त की जाएगी। इसमें 2 हैक्टेयर में सेकंड एंट्री और 6 हैक्टेयर में आरडीएसओ स्टाफ के लिए क्वार्टर्स, ऑफिस बिल्डिंग बनेगी।
खातीपुरा स्टेशन पर प्रस्तावित कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं और आगामी दिसंबर से यात्रियों को स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं देने की योजना है। जयपुर से दिल्ली, आगरा, जयपुर से कोटा, उदयपुर और जोधपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों का भी मेंटीनेंस खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर करने की योजना है। कैप्टन शशिकिरण, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे