
फोटो- पत्रिका फाइल
380 Kilometer Long Railway Line: रेल मंत्रालय की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। जहां तीन राज्यों से गुजरने वाली 380 किलोमीटर लंबी नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद नई लाइन के फाइनल सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने की स्वीकृति दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आदिवासी बहुल इलाकों को आर्थिक और सामाजिक विकास से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आदिवासी बहुल बांसवाड़ा की कनेक्टिविटी दाहोद के साथ है। इसलिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम प्रोजेक्ट के साथ ही 380 किलोमीटर लंबी नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद रेल लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का फैसला किया गया है।
इस रेल लाइन के जरिए दिल्ली-मुंबई की रेल कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। साथ ही आदिवासी बाहुल्य इलाका बांसवाड़ा को भी एक नया रूट मिलेगा। यह रूट मुंबई-दिल्ली के मुख्य रूट को दाहोद से जोड़ने के लिए सबसे छोटा रूट होगा। जिससे मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के 6 शहरों को फायदा मिलेगा।
इधर, 205 किलोमीटर लंबी इंदौर-दाहोद रेललाइन का काम जारी है। यह इंदौर, धार, और झाबुआ जिलों से होते हुए गुजरात के दाहोद जिले से जुड़ेगी।
Published on:
27 Jul 2025 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
