जयपुर

Jaipur: चैक कर लें ट्रेन का शेड्यूल… खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर पिट लाइन वर्क से 7 ट्रेनों का बदला रूट

जयपुर मण्डल में खातीपुरा स्टेशन पर सितंबर में ट्रेनों की आवाजाही कम रहने वाली है। स्टेशन के यार्ड में खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) का तकनीकी कार्य रेलवे शुरू कर रहा है

2 min read
Aug 06, 2025

जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मण्डल में खातीपुरा स्टेशन पर सितंबर में ट्रेनों की आवाजाही कम रहने वाली है।
स्टेशन के यार्ड में खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) का तकनीकी कार्य रेलवे शुरू कर रहा है। जिसके कारण इस रेलखंड में सितंबर माह में एक दिन रेल यातायात प्रभावित रहने वाला है। यात्रीगण यात्रा से पूर्व रेलवे का निर्धारित शेड्यूल चैक कर लें। जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि​ किरण ने बताया कि तकनीकी कार्य के दौरान दो ट्रेनें रद्द रहेंगी वहीं 4 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। सात ट्रेनों का परिचालन बदले रूट से किया जाना प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें

जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: जनवरी से बड़े शहरों के लिए शुरू होंगी ट्रेनें, 23 लाइन का होगा स्टेशन

आंशिक रद्द रेलसेवाएं

गाड़ी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा 14 सितंबर को खातीपुरा स्टेशन तक संचालित होगी ।
गाड़ी संख्या 51974, जयपुर-मथुरा रेलसेवा का 14 सितंबर को जयपुर की जगह खातीपुरा स्टेशन से संचालन होगा।
गाड़ी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा 14 सितंबर को बांदीकुई तक ही संचालन। रेलसेवा बांदीकुई-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट रेलसेवा 14 सितंबर को अजमेर की बजाय बांदीकुई से संचालित होगी।

ये रेलसेवाएं रहेंगी रद्द

गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 14 सितंबर को रद्द
गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 14 सितंबर को रद्द

इन ट्रेनों का डायवर्ट रूट

गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-बयाना-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।

ये भी पढ़ें

Indian Railways: राजस्थान का यह रेलवे स्टेशन बन रहा वर्ल्ड क्लास, सिटी सेंटर की तर्ज पर हो रहा तैयार; मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Published on:
06 Aug 2025 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर