जयपुर

Jaipur: बस्सी में पेट्रोल पंप संचालक ने की आत्महत्या, बैंक खाता फ्रीज होने से था परेशान, 2 मासूम बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल

जयपुर में बस्सी कस्बे के निवासी एक पेट्रोल पंप संचालक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है, साइबर ठगी के मामले में संदिग्ध राशि आ गई थी, जिसके बाद बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया था, जिससे वह बहुत परेशान था।

2 min read
Jun 21, 2025
पेट्रोल पंप संचालक ने की आत्महत्या (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

जयपुर: बस्सी कस्बे के निवासी एक पेट्रोल पंप संचालक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक सोहनलाल मीणा, सेमला तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर निवासी थे। वर्तमान में बस्सी के कैलाशपुरी कॉलोनी में रहते थे।


बता दें कि वे राजाधोक टोल प्लाजा के पास स्थित पेट्रोल पंप का संचालन करते थे। आत्महत्या का कारण बैंक खाता फ्रीज होना और उससे उपजा तनाव बताया गया है। बताया गया कि उनके खाते में किसी साइबर ठगी के मामले में संदिग्ध राशि आ गई थी, जिसके बाद बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया।


घर पर खाया विषाक्त, जयपुर में इलाज के दौरान मौत


गुरुवार सुबह सोहनलाल ने घर पर विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन ने उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन ने बताया कि मृतक की तीन साल और दो माह की बच्चियां हैं। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।


खाते में थी बड़ी राशि, लेन-देन बंद होने से बढ़ी परेशानी


परिजन ने पुलिस को बताया कि 5-6 माह पूर्व एक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाकर ऑनलाइन भुगतान किया था। बाद में यह सामने आया कि भुगतान की गई राशि किसी साइबर ठगी से संबंधित थी।

इसी के चलते बैंक ने सोहनलाल का बैंक फ्रीज कर दिया, जिसमें 50 लाख से अधिक की राशि जमा थी। खाता सीज होने से व्यापार संचालन में उन्हें काफी परेशानी होने लगी। उन्होंने खाता पुन: चालू करवाने के लिए कई प्रयास किए, जो पिछले माह सफल हुए। लेकिन वे तब तक मानसिक तनाव में आ चुके थे।

Published on:
21 Jun 2025 07:51 am
Also Read
View All

अगली खबर