Railways Big Change : रेलवे ने बड़ा बदलाव किया। 1 जुलाई से 50 स्पेशल ट्रेनें फिर से पैसेंजर हो जाएंगी। उनके ट्रेन नम्बर से 0 हटेगा। इसके साथ ही खुशखबर है कि इन ट्रेनों का किराया भी घटेगा।
Railways Big Change : जयपुर रेलवे ने जयपुर-चूरू, परबतसर-मकराना, अजमेर-जयपुर, अजमेर-पुष्कर, जयपुर-फुलेरा,जयपुर-मथुरा समेत 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को नियमित कर दिया है। उनके नंबर में भी बदलाव किए गए हैं। इससे यात्रियों को किराए में भी राहत मिलेगी। इनमें स्पेशल की बजाय सामान्य किराया लगेगा। 1 जुलाई से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संख्या नंबर से 0 हट जाएगा। सभी ट्रेनें पुराने यानी नियमित नंबर से चलेंगी। इसके साथ ही खुशखबर है कि इन ट्रेनों का किराया भी घटेगा।
दरअसल, कोविड के दौर में रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में अपग्रेड कर दिया था। इनका न्यूनतम किराया 10 से बढ़कर 30 रुपए कर दिया था। इस साल फरवरी माह में रेलवे ने इन ट्रेनों का स्टेट्स एक्सप्रेस से हटाकर फिर पैसेंजर कर दिया था। इन ट्रेनों में किराया तो पैसेंजर का ही लिया जाने लगा, लेकिन नंबर के आगे से 0 नहीं हटाया था। 1 जुलाई से यह 0 भी हट जाएगा।
यह भी पढ़ें -
शनिवार को बठिण्डा-जयपुर, भुज-बरेली,वाराणसी-साबरमती, पोरबंदर-दिल्ली सराय, जम्मूतवी-बाड़मेर, वाराणसी सिटी-जोधपुर,प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन, रविवार को बाड़मेर-जम्मूतवी, बरेली-भुज, जोधपुर-वाराणसी सिटी, लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन बदले रूट से संचालित होगी।
यह भी पढ़ें -