जयपुर

New Trend : जयपुर में बदला ट्रेंड, अब मिडिल क्लास भी अपने घरों में बनवा रहे मिनी थियेटर, जानें पूरा खर्च

New Trend : जयपुर में बदला ट्रेंड। अब मिडिल क्लास भी मिनी थियेटर के दीवाने हो गए हैं। अब लोग घरों में मिनी थियेटर बनवा रहे हैं। जानें पूरा खर्च।

2 min read
फाइल फोटो

New Trend : कभी मल्टीस्टोरी इमारतों में मिनी थियेटर का क्रेज हुआ करता था, अब यह क्रेज इनडिपेंडेट हाउस तक पहुंच चुका है। उच्च वर्ग के लोग ही नहीं, बल्कि मध्यम वर्ग के लोग भी अपने घर में मिनी थियेटर को डिजायन करवा रहे हैं। इस पर 10 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक खर्च भी कर रहे हैं। जिन घरों में मिनी थियेटर हैं., उन घर के सदस्यों का कहना है कि यहां सिनेमाघरों से ज्यादा आराम महसूस होता है और कोई भीड़भाड़ भी नहीं होती। इसको डिजायन भी बेहद आरामदायक तरीके से करवाते हैं। स्पेशल सीट के अलावा सोफे भी लगवाए जा रहे हैं। पहले मिनी थियेटर मेट्रोपॉलिटन सिटी में ही होते थे। जयपुर जैसे शहरों में इनकी संख्या अपेक्षाकृत कम थी। मल्टीस्टोरी इमारतों से यह कल्चर शुरू हुआ और धीरे-धीरे अब घरों में प्रवेश कर रहा है।

साउंड क्वालिटी को भी बना रहे बेहतर

1- ध्वनि अवशोषण पैनल लगाकर साउंड क्वालिटी को और बेहतर किया जा रहा है। इसमें 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। इससे मल्टीप्लेक्स जैसा फील भी आता है।

2- इन पैनल की कीमत 10 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक है। सजाने में 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक खर्च हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें -

ऐसे तैयार कर रहे स्क्रीन

टीवी- 40 हजार से दो लाख तक।
प्रोजेक्टर- 50 हजार से तीन लाख तक।
स्क्रीन - 10 हजार से 50 रुपए तक।

साउंड सिस्टम

साउंड बार- 10 हजार से एक लाख रुपए तक।

होम थिएटर सिस्टम-तीस हजार से दो लाख रुपए तक।

सिटिंग एरिया

सोफा और थियेटर सीट्स- 50 हजार से लेकर तीन लाख तक।

लाइटिंग
डिमेबल लाइट्स- सिनेमैटिक अनुभव के लिए।
कीमत- पांच हजार से 50 हजार रुपए तक।

पूरा खर्च की लागत

1- 05 से सात लाख रुपए के बीच तैयार हो जाता है साधारण मिनी थियेटर।

2- 15 लाख रुपए तक खर्च हो जाते हैं हाई एंड सेटअप वाले मिनी थिएटर में।

यह भी पढ़ें -

Updated on:
23 Aug 2024 05:39 pm
Published on:
23 Aug 2024 04:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर