Jaipur youth Suicide: राजधानी जयपुर में एक युवक ने तीसरी मंजिल से पड़ोसी की छत पर कूदकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। युवक ने हाथ की नस भी काट ली थी।
Jaipur youth Suicide: जयपुर: राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में शनिवार रात एक युवक ने हाथ की नस काट ली। नस काटने के बाद तीसरी मंजिल से पड़ोसी की छत पर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
थानाप्रभारी उदयभान ने बताया कि आत्महत्या करने वाला रोहन चौधरी (22) कल्याणपुरा थोई सीकर हाल शिवा नगर माचड़ा का रहने वाला था। आर्मी से रिटायर्ड पिता शीशराम शनिवार को गांव गए थे। घर पर मां और चचेरा भाई था। रात को खाना खाने के बाद रोहन तीसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया। देर रात उसने छत पर ब्लेड से हाथ की नसें काट लीं।
नस काटने के बाद पड़ोस की छत पर छलांग लगा दी, जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस का यह भी मानना है कि नस काटने से खून ज्यादा बहने के कारण वह बेहोशी की हालत में तीसरी मंजिल से पड़ोसी की छत पर गिर गया हो। पुलिस दोनों पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।
पार्षद महेश अग्रवाल ने बताया कि रोहन के घर की तीसरी मंजिल पर पानी की टंकी रखी है। वहीं पर उसका मोबाइल मिला। छत पर ब्लेड पड़ी मिली, दीवारों पर खून के निशान लगे थे। रोहन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी।
रविवार सुबह करीब 8 बजे पीछे रहने वाले अशोक यादव ने पड़ोसी के बंद पड़े घर की छत पर रोहन को देखा। इस पर उन्होंने रोहन की मां को कॉल किया। मंदिर गई मां परिजन के साथ पड़ोसी की छत पर पहुंची। हालांकि, तब तक रोहन की मौत हो चुकी थी। जिस छत पर रोहन गिरा वहां रहने वाले लोग घर पर नहीं थे।