
विवाहिता ने की आत्महत्या (फोटो- पत्रिका)
Jaipur News: जयपुर के वैशाली नगर इलाके में 25 वर्षीय विवाहिता भारती ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना 19 जुलाई की रात कोस्मो कॉलोनी क्षेत्र की है।
बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतका की मां की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से कुछ समय पहले भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसे थोड़ी देर में डिलीट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि भारती और उसका पति आकाश दोनों ही एक निजी बैंक में कार्यरत थे और उन्होंने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था।
रात के समय जब आकाश सो रहा था, उस दौरान भारती घर के दूसरे कमरे में चली गई। देर रात तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो भारती को फंदे से लटका पाया गया। उसे तत्काल नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका की मां राजबाला का आरोप है कि आकाश नशे का आदी था और लंबे समय से भारती को ससुराल में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। साथ ही मायके से जमीन-जायदाद लाने का दबाव बना रहा था। उन्होंने बताया कि भारती ने कई बार फोन पर बताया था कि पति उसे मारता-पीटता है और दहेज के लिए तंग करता है।
पुलिस ने मृतका की मां की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है। इंस्टाग्राम स्टोरी की भी तकनीकी पड़ताल की जा रही है।
Published on:
23 Jul 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
