जयपुर

JDA की 2 आवासीय योजनाओं की अंतिम तिथि आज, 756 भूखंडों के लिए आए इतने लाख आवेदन

Atal Vihar Yojana Lottery Date: गोविंद विहार और अटल विहार आवासीय योजना की सात फरवरी को अंतिम तिथि है। गोविंद विहार की 20 फरवरी और अटल विहार की 14 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी।

less than 1 minute read
Feb 07, 2025

JDA Awasiya Yojana Last Date Today: जेडीए की तीन आवासीय योजनाओं में भूखंड लेने के लिए लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसा उत्साह पहली बार देखने को मिल रहा है। गुरुवार शाम छह बजे तक जेडीए की तीन आवासीय योजनाओं में करीब 1.80 लाख आवेदन आ चुके हैं। जबकि, इन कॉलोनियों में 756 भूखंड हैं। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि आवेदकों की संख्या दो लाख के आस-पास रहने का अनुमान है।

गोविंद विहार और अटल विहार आवासीय योजना की सात फरवरी को अंतिम तिथि है। गोविंद विहार की 20 फरवरी और अटल विहार की 14 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। पटेल नगर आवासीय योजना में लोग 13 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी। जेडीए अब तक आवेदनों से करीब 18 करोड़ रुपए का राजस्व ही कमा चुका है।

यों समझें डिमांड
गोविंद विहार – (भूखंड-202)

श्रेणी – आवेदक

अनारक्षित – 59495

सरकारी कर्मचारी – 13288

एसटी – 11023

एससी – 9187

पत्रकार – 119

ट्रांसजेंडर – 31

सैनिक – 1396

अटल विहार – (भूखंड: 284)

श्रेणी – आवेदक

अनारक्षित – 41709

सरकारी कर्मचारी – 8297

एसटी – 2424

एससी – 4313

पत्रकार – 69

ट्रांसजेंडर – 23

सैनिक – 2350

पटेल नगर – (भूखंड-270)

श्रेणी – आवेदक

अनारक्षित – 10413

सरकारी कर्मचारी – 5596

एसटी – 2073

एससी – 1202

पत्रकार – 23

ट्रांसजेंडर – 03

सैनिक – 648

Updated on:
07 Feb 2025 08:36 am
Published on:
07 Feb 2025 08:34 am
Also Read
View All

अगली खबर