जयपुर

खुशखबरी: जेडीए ने अटल विहार व गोविन्द विहार योजना के आवेदन की तिथि बढ़ाई

JDA Housing Schemes: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की आवासीय योजनाओं में आवेदन करने वालों के लिए राहतभरी खबर है। जेडीए ने अटल विहार और गोविन्द विहार योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी है।

less than 1 minute read
Jan 08, 2025
jda news

JDA Housing Schemes : जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की आवासीय योजनाओं में आवेदन करने वालों के लिए राहतभरी खबर है। जेडीए ने अटल विहार और गोविन्द विहार योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी है। अब अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी।

जेडीए अधिकारियों के मुताबिक अटल विहार योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी है और लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जाएगी। इस योजना के तहत कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में भूखंड उपलब्ध हैं। वहीं, गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाड़ा और हैरिटेज सिटी के पास विकसित की गई है। इस योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी।

तीन योजनाओं में 756 भूखंड

कोविड के बाद पहली बार जेडीए ने एक साथ 756 भूखंडों की योजनाएं पेश की है। इनमें कालवाड़ रोड स्थित अटल विहार में 284, गोविंद विहार में 202, और पटेल नगर में 270 भूखंड शामिल हैं।

Published on:
08 Jan 2025 08:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर