
JDA Residential Schemes Rule Change: JDA ने अपनी अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजनाओं में आवेदन करने के लिए नियमों में संशोधन किया है।
दोनों योजनाओं में एचआइजी श्रेणी के अनारक्षित भूखंडों के लिए सकल वार्षिक आय सीमा को 20 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक आय वाले आवेदकों के लिए भी खोल दिया गया है। इससे पहले एचआइजी में आवेदकों की वार्षिक आय सीमा 20 लाख रुपए तक निर्धारित थी। इस संशोधन से इस श्रेणी में आवेदनों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि अटल विहार योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और लॉटरी 29 जनवरी को निकाली जाएगी। इस योजना के तहत कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में भूखंड उपलब्ध हैं। वहीं, गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाड़ा और हैरिटेज सिटी के पास विकसित की गई है। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
कोविड के बाद पहली बार जेडीए ने एक साथ 756 भूखंडों की योजनाएं पेश की है। इनमें कालवाड़ रोड स्थित अटल विहार में 284, गोविंद विहार में 202, और पटेल नगर में 270 भूखंड शामिल हैं। प्रत्येक योजना में 10-12 हजार आवेदनों का अनुमान है।
Published on:
02 Jan 2025 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
