जयपुर

Jhalana Leopard Safari: फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने झालाना लेपर्ड सफारी का लिया आनंद

Akshay Kumar: फिल्म स्टार अक्षय कुमार नए वर्ष का सेलिबे्रशन मनाने के लिए जयपुर आए हुए हैं। वे पिछले तीन दिन से ही जयपुर में घूम रहे हैं। वे आज प्राकृतिक स्थलों के भ्रमण पर निकले हैं।

less than 1 minute read
Jan 02, 2025

जयपुर। फिल्म स्टार अक्षय कुमार गुुरुवार को झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे। यहां उन्होंने काफी देर तक लेपर्ड सफारी का आनंद लिया। बताते हैं कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर में ही हैं। वे यहां पर नए वर्ष में पर्यटन स्थलों को देख रहे हैं।
अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ झालाना लेपर्ड सफारी देखने पहुंचे थे। डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने फिल्म स्टार का स्वागत किया है। अक्षय कुमार यहां पर इंटरप्रिटेशन सेंटर भी देखेंगे।
इससे पहले बुधवार को अक्षय कुमार हाथी गांव भी गए थे। यहां उन्होंने हाथी सफारी का आनंद लिया। वे यहां से आमेर महल भी पहुंचे। यहां इन्हें उनके प्रशंसकों ने घेर लिया। इस कारण काफी समय तक ये अपनी कार से नीचे ही नहीं उतरे।
फिल्म स्टार अक्षय कुमार नए वर्ष का सेलिबे्रशन मनाने के लिए जयपुर आए हुए हैं। वे पिछले तीन दिन से ही जयपुर में घूम रहे हैं। वे आज प्राकृतिक स्थलों के भ्रमण पर निकले हैं।

Published on:
02 Jan 2025 05:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर