जयपुर

खाटू श्यामजी का लक्खी मेला आज से, पदयात्रियों को हो सकती है परेशानी, सामने आई ये बड़ी वजह

Khatu Shyamji Fair Starts Today : बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला शुक्रवार से शुरू होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सीकर रोड पर बडपीपली से मंडा मोड़ तक कॉरिडोर बनवाया है। कॉरिडोर का काम अभी 30 फीसदी बाकी है। पद यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read

Khatu Shyamji Fair Starts Today : खाटू श्यामजी में फाल्गुन माह में आयोजित होने वाले लक्खी मेले की शुरुआत शुक्रवार से होगी। इस मेले में जयपुर व आस-पास के शहरों से बड़ी संख्या में पदयात्री और निशान यात्राएं खाटू धाम पहुंचेंगी। श्याम भक्तों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सीकर रोड पर बडपीपली से मंडा मोड़ तक कॉरिडोर बनवाया है, लेकिन इसका काम 30 फीसदी बाकी है।

कॉरिडोर का काम अधूरा, पद यात्री परेशान

राजावास से जयपुर की तरफ कॉरिडोर नहीं बना है, गुरुवार से पदयात्रियों का इस मार्ग से खाटू पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में उन्हें राजमार्ग से ही गुजरना पड़ेगा। कई जगह कॉरिडोर का काम अधूरा होने से पद यात्रियों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।

मंदिर कमेटी व प्रशासन की तैयारियां पूरी

बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला शुक्रवार से शुरू होगा। तिलक व पूजन के बाद पहले दिन लखदातार का दरबार शाम पांच बजे खुलेगा। 11 दिवसीय मेले को लेकर मंदिर कमेटी व प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

पद यात्रियों के प्रथम दल ने की सीमा पार

खाटूश्याम पदयात्रियों के प्रथम दल ने गुरुवार को हरियाणा सीमा पार कर डाबला, जीलो, मावंडा होते हुए अपने अराध्य खाटूश्याम की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा राज्यों से आने वाले पदयात्री हाथ में ध्वज लिए हुए खाटू के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

खाटू में इस रास्ते से होगा प्रवेश

पदयात्री केवल रींगस मोड़ से ही खाटूश्यामजी आ सकेंगे। उनकी वापसी भी उसी मार्ग से होगी। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी में करीब 12 किमी की पदयात्रा करनी होगी। जो पहले करीब 15 किमी की थी।

Updated on:
28 Feb 2025 11:38 am
Published on:
28 Feb 2025 10:58 am
Also Read
View All

अगली खबर