7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Give Up Campaign : लास्ट डेट के बाद होगी अपात्र परिवारों पर सख्ती, 29 रुपए प्रति किलो की दर से होगी वसूली

Food Security Scheme : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चलाई जा रहे गिव अप अभियान का आज शुक्रवार 28 फरवरी को अंतिम दिन है। अगर आज अपात्र लोगों ने अपना नाम योजना से नहीं हटाया तो उनसे 29 रुपए प्रति किलो की दर से वसूली होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Food Security Scheme Give Up Campaign Banswara Ineligible Families Last Sate Strict Action Wheat Rate Rs 29 Per kg Recovery Done

Food Security Scheme : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा चलाए जा रहे गिव-अप अभियान असर दिखने लगा है। इस अभियान के तहत अभी तक 2596 परिवारों के 10309 सदस्यों ने खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवा लिया है। विभाग की ओर से नाम हटवाने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। निर्धारित तारीख तक नाम न हटवाने वाले अपात्र परिवारों से 29 रुपए प्रति किलो की दर से वसूली की जाएगी।

गिव-अप के लिए खुद भी कर सकते हैं आवेदन

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा उपभोक्ता स्वयं खाद्य विभाग की वेबसाइट पर गिव-अप के लिए आवेदन कर सकता है। उक्त कार्य ई-मित्र के माध्यम से भी करवाया जा सकता है।

कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अपात्र एवं सक्षम लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने की अंतिम तिथि के बाद अपात्र परिवारों पर सख्ती बरती जाएगी। इनसे 29 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वसूली की जाएगी। साथ ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें :Food Security Scheme Update : लाभार्थियों के हक का गेहूं हो जाएगा लैप्स, जानें क्यों, वजह जानकर चौंक जाएंगे

चिन्हित कर नोटिस जारी

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना का अवैध रूप से लाभ प्राप्त कर रहे 40 अपात्र परिवारों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें :Food Security Scheme : गिव अप अभियान के सिर्फ 4 दिन बाकी, स्वेच्छा से नहीं हटाया नाम तो 1 मार्च से होगी भारी वसूली