
Good News : राजस्थान में गिव अप अभियान की डेट बढ़ी। राजस्थान के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार ने गिव अप अभियान की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी तक 31 जनवरी अंतिम तिथि थी। पर राज्य सरकार के फैसले के अनुसार गिव अप अभियान की अंतिम डेट 28 फरवरी कर दी गई है।
राजस्थान के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सक्षम और अपात्र व्यक्तियों के लिए Give up योजना का लाभ छोड़ने के लिए एक महीने का अवसर दिया गया है। नाम छोड़ने के तरीके को भी आसान कर दिया गया है।
मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि अब तक संबंधित राशन डीलर की दुकान पर जाकर निर्धारित फार्म भरना पड़ता था। अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से भी खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटाने के लिए अप्लाई कर सकता है। 1 फरवरी से यह सुविधा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
मंत्री सुमित गोदारा ने खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल सक्षम लोगों से स्वत: गिव अप अभियान से जुड़कर अपना नाम हटवाने की अपील की। स्वत: नाम नहीं हटवाने की स्थिति में खाद्य सुरक्षा से जुड़े अपात्र परिवारों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वसूली अथवा अन्य दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए अपात्र व्यक्ति अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाएं। 'गिव अप' अभियान के अंतर्गत राज्य में अब तक 8.38 लाख से अधिक व्यक्तियों ने खाद्य सुरक्षा सूची से स्वत: अपना नाम हटवाया है।
Published on:
30 Jan 2025 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
