5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Food Security Scheme : खाद्य सुरक्षा योजना में मंत्री सुमित गोदारा का बड़ा खुलासा, कई लोग इनके नाम से ले रहे फ्री राशन

Food Security Scheme Big Update : खाद्य सुरक्षा योजना में राजस्थान सरकार में मंत्री सुमित गोदारा ने बड़ा खुलासा किया। गोदारा ने कहा कई परिवार जानवरों के नाम पर फ्री में राशन ले रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Minister Sumit Godara Big Revelation in Food Security Scheme these People are taking Free Ration in Animals Name

Food Security Scheme Big Update : खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा अपडेट आया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया ऐसा खुलासा कि जानकर लोग हैरान रह जाएंगे। सुमित गोदारा ने बताया कि राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कई जगह पर लाभार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने जानवरों के नाम से भी राशन ले रहे हैं।

अपात्र लाभार्थियों पर कड़ी कार्रवाई

राजस्थान के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को बताया कि 26 जनवरी से खाद्य सुरक्षा पोर्टल फिर से खुल गया है। अब खाद्य सुरक्षा से जुड़ने की प्रक्रिया आसान एवं पारदर्शी होगी। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक रूप से सक्षम लाभार्थियों से अपील की कि 'गिव अप' अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा छोड़ दें। गिव अप अभियान 28 फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा। Give up अभियान के बाद अपात्र लाभार्थियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

1.60 लाख से अधिक विशेष योग्यजन शामिल

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गत एक वर्ष में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है। इनमें 1.60 लाख से अधिक विशेष योग्यजन भी शामिल हैं। 26 जनवरी को सीएम भजनलाल की ओर से खाद्य सुरक्षा पोर्टल को पुनः प्रारंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : प्रयागराज जाना है तो सचेत हो जाएं, रेलवे ने 2 जोड़ी ट्रेनों के 4 फेरे किए रद्द

आवेदनों की रैंडम चेकिंग का भी प्रावधान

मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि गत वर्षों से खाद्य सुरक्षा से जुड़ने के लिए लंबित 9 लाख आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है ताकि पात्र लोग खाद्य सुरक्षा से जुड़ सकें। स्वीकृत किए गए आवेदनों की रैंडम चेकिंग का भी प्रावधान किया गया है। खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों को एनएफएसए से जोड़ने के लिए अधिकृत करना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें :खाद्य सुरक्षा योजना एक्ट का सच, रोजाना 300 रुपए कमाने वाला व्यक्ति योजना से OUT, नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं

यह भी पढ़ें :राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने 5 साल के लिए जारी किए टैरिफ आदेश, एक अप्रेल से होगा लागू