Krishna Janmashtami : जन्माष्टमी पर यदि आप ठाकुरजी के दर्शन करने जा रहे हैं तो सबसे पहले ये समझें कि कल का क्या है रूट और कहां आप गाड़ी पार्क आसानी से कर पाएंगे। साथ ही आपको बता दें कि कल के लिए बसों के रूट में भी बदलाव किए गए हैं।
Krishna Janmashtami Jaipur traffic updates : जन्माष्टमी पर गोविन्ददेवजी मंदिर, अक्षय पात्र मंदिर, इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ एवं जोरावर सिंह गेट से परकोटे में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
-गोविन्ददेवजी मन्दिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन भूमिगत पार्किंग चौगान स्टेडियम, जलेब चौक, सब्जी मण्डी जनता मार्केट, भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग में पार्क कर सकेंगे। मंदिर सेवादारों के पासधारी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
-सार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेब चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग निषेध रहेगा।
-काले हनुमान मन्दिर व कंवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मन्दिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे एवं ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पौण्ड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेंगे।
- गणगौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से मन्दिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम की भूमिगत पार्किंग में पार्क करेंगे।
-जलेब चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा।
-चारदीवारी में संचालित होने वाली बस/मिनी बसों का प्रवेश निषेध रहेगा। इन बसों का संचालन समानान्तर मार्गों से किया जाएगा।
- जीवन रेखा अस्पताल तिराहा, महल रोड से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ, द्वारकापुरी सर्कल से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ एवं एन.आर.आई. चौराहा से अक्षय पात्र की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
जगतपुरा कृष्ण बलराम मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुबह मंगला आरती से रात 12 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के अध्यक्ष अमितासनदास ने बताया कि रात 12 बजे यशोदानंदन का अभिषेक होगा। इससे पहले नारियल पानी, दिव्य जल, जड़ी-बूटी, पंचामृत और पंचगव्यों से 108 कलशों से अभिषेक होगा। मंदिर में दिनभर हरे कृष्ण महामंत्र का जाप और कीर्तन होगा। भक्तों के लिए सिर्फ 20 मिनट दर्शन होंगे, जिसके लिए मंदिर में दो पंक्तियां रखी गई है।
भक्तों की सुविधा के लिए जेसीटीएसएल प्रबंधन ने बगराना आगार से विशेष बसों की व्यवस्था की है। वाया खातीपुरा स्टेशन से इंदिरा गांधी नगर होते हुए बस जगतपुरा आरओबी होते हुए मंदिर पहुंचेगी। इसके साथ ही वाया वाटिका मोड़ से सीतापुरा इंडिया गेट होते हुए प्रतापनगर सेक्टर 10, 11, 16, 26 से होते हुए बस मंदिर पहुंचेगी। समय सुबह नौ से रात नौ बजे तक रहेगा।